शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में ट्रक से डीजल चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इस घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। कोलारस थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया कि 12 जनवरी 2026 को फरियादी कल्लाराम पुत्र हल्कू जाटव (60), निवासी ग्राम पडोरा, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी महिंद्रा बस एंड ट्रक वर्कशॉप, पडोरा चौक पर चौकीदारी का काम करता है।
रिपोर्ट के अनुसार, 11 जनवरी की रात फरियादी वर्कशॉप के मुख्य गेट पर ताला लगाकर अंदर कमरे में सो गया था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर खड़े ट्रक क्रमांक MP 33 H 2192 के डीजल टैंक का ताला तोड़ा और लगभग 200 लीटर डीजल, जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपए थी, चोरी कर ले गए।
इस मामले में थाना कोलारस में अपराध क्रमांक 16/2026 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर अज्ञात आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम 13 जनवरी 2026 को फोरलेन स्थित बंद पड़े बापू ढाबा के पास पहुंची। वहां एक सफेद स्विफ्ट कार में कुछ संदिग्ध व्यक्ति खड़े थे। पुलिस को देखकर वे भागने लगे, जिनमें से एक व्यक्ति सफीक खान को मौके पर पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने अपने साथियों सलमान, शाहरुख और छोटू के साथ मिलकर 11-12 जनवरी की दरम्यानी रात बिना नंबर की सफेद स्विफ्ट कार से पडोरा स्थित महिंद्रा वर्कशॉप में खड़े ट्रक से डीजल चोरी की थी।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से आठ सफेद रंग की कट्टियां (कुछ भरी हुई और कुछ खाली) और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को विधिवत जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जबकि इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।