शिवपुरी में कार में जबरन उठा ले गया पति,घरवालों को फोन भी किया;महिला और दो बच्चों का अपहरण,पुलिस तलाश रही: वीडियो

Nikk Pandit
0
महिला और दो बच्चों को कार में जबरन बैठाकर ले जाने का वीडियो सामने आया है।

शिवपुरी में एक महिला और उसके दो बच्चों को अगवा कर लिया गया। वारदात को महिला के पति ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया है। उसने खुद फोन कर महिला के परिवारवालों को ये जानकारी दी है। जिसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे। फिलहाल, तीनों में से किसी का पता नहीं चल सका है।

मामला नरवर कस्बे में मंगलवार शाम करीब 5 बजे का है। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज में पार्वती जाटव (38) अपने दो बच्चों के साथ सड़क से गुजरती दिख रही है। इसी बीच एक कार उनसे थोड़ी दूर आकर रुकती है। इसमें से पार्वती का पति जगन्नाथ, उसके देवर पदम समेत तीन लोग उतरकर महिला और बच्चों की तरफ बढ़ते हैं।

उनसे डरकर पार्वती पीछे की तरफ जबकि बच्चे आगे की तरफ भागते हैं। जगन्नाथ दौड़कर पार्वती को जबकि पदम बच्चों को पकड़ लेता है। फिर तीनों मिलकर महिला और बच्चों को कार में धकेल देते हैं। इसके बाद ड्राइविंग सीट पर बैठा चौथा शख्स कार आगे बढ़ा देता है।

4 तस्वीरों में देखिए पूरी वारदात____

पार्वती अपने दो बच्चों के साथ सड़क से गुजर रही थी। तभी एक कार उनके पास आकर रुकी।
कार में से जगन्नाथ अपने साथियों के साथ उतरा। पार्वती और बच्चों की तरफ लपका।
महिला और बच्चे बचने के लिए भागे लेकिन आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया।
आरोपियों ने महिला और दोनों बच्चों को जबरन कार में बैठाया। फिर गाड़ी आगे बढ़ा दी।

पांच साल से कोर्ट में चल रहा तलाक का मुकदमा पार्वती के परिजन ने कहा, 'बेटी की शादी 2014 में नरवर के निजामपुर निवासी जगन्नाथ जाटव से की थी। 9 और 7 साल के दो बच्चे हैं। बीते करीब पांच साल से दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। पार्वती अपने दोनों बच्चों के साथ नरवर में ही किराये का मकान लेकर रहती है।'

अपहरण के बाद जगन्नाथ ने ससुराल पक्ष को फोन लगाया। पत्नी और बच्चों को अपने साथ ले जाने की जानकारी दी। घबराए परिजन जगन्नाथ के घर पहुंचे। वहां ताला लगा मिला। इसके बाद वे नरवर थाने पहुंचे। FIR दर्ज कराई।

पुलिस बोली- महिला और बच्चों की तलाश कर रहे थाना प्रभारी विनय यादव ने कहा- मामला पति और पत्नी के बीच विवाद से जुड़ा है। दोनों के बीच तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। महिला और बच्चों की तलाश की जा रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)