बैठक में संगठन को मजबूत और सक्रिय बनाने के उद्देश्य से जिला व प्रखंड स्तर पर नई घोषणाएं की गईं। धर्म रक्षा निधि, कबड्डी प्रतियोगिता, त्रिशूल दीक्षा, खंड व ग्राम समिति सूची निर्माण, रामोत्सव आयोजन तथा समयदानी कार्यकर्ता योजना पर विस्तृत कार्ययोजना तय की गई। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिंदू समाज को संगठित करने का संकल्प लिया।
इसी बैठक में स्वदेश ज्योति के जिला ब्यूरोचीफ प्रिंस प्रजापति को बजरंग दल का महाविद्यालय प्रमुख नियुक्त किया गया। प्रिंस पूर्व में बैराड़ संघ में सक्रिय रहे हैं और वर्ष 2018 में संगठन ने उन्हें बैराड़ का संयोजक बनाया था। संगठन के प्रति उनकी सक्रियता, जमीनी कार्य और युवाओं के बीच पकड़ को देखते हुए नेतृत्व ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
नियुक्ति के बाद प्रिंस ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए संगठन की रीति-नीति के अनुसार कार्य करने और महाविद्यालय स्तर पर संगठन विस्तार को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। उनकी नियुक्ति की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया और सैकड़ों लोगों ने नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।