CCTV से संदिग्ध की तलाश में जुटी पुलिस:शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती दो मरीजों के मोबाइल चोरीः पास सिस्टम के बावजूद वारदात

Nikk Pandit
0
शिवपुरी जिला अस्पताल में मंगलवार सुबह भर्ती मरीजों के दो मोबाइल फोन चोरी हो गए। इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

अस्पताल में पास सिस्टम लागू है, जिसके तहत बिना पास के किसी भी अटेंडर को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाता। इसके बावजूद चोरी की वारदात होना सुरक्षा में सेंधमारी को दर्शाता है।

जानकारी के अनुसार, शहर की गणेश कॉलोनी निवासी ज्योति ओझा रातभर अपने मरीज के पास थीं। सुबह करीब 5 बजे जब उनकी आंख लगी, तभी अज्ञात चोर ने उनके बेड पर रखा मोबाइल फोन चुरा लिया।

इसी तरह, शहर के घोसीपुरा क्षेत्र की रहने वाली पलक का मोबाइल भी सुबह करीब 6 बजे चोरी हो गया। दोनों पीड़ित महिलाओं ने जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में पहले भी चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)