शहर के थीम रोड़ पर पलटा टैंकर, चपेट में आने से बचे दो बाइक सवार, शराब के नशे में दौड़ा रहा था ट्रैक्टर को ड्राइवर

Shivpuri First
0

शिवपुरी शहर के वीर साबरकर पार्क के पास थीम रोड़ पर एक पानी का टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही की इस बीच कोई राहगीर और वाहन चपेट में नहीं आया। सूचना के बाद मोके पर पुलिस ने अन्य लोगों के साथ मिलकर टैंकर को सीधा कर रास्ते से हटाया। प्रत्यशदर्शियों का मानना हैं कि ट्रैक्टर ड्राइवर शराब के नशे में था। जिसके चलते दुर्घटना घटित हुई हैं। 
जानकारी के मुताबिक़ शहर के मुख्य मार्ग थीम रोड़ पर रात साढ़े आता बजे एक निजी वाटर सप्लायर का खाली टेंकर-ट्रैक्टर वीर साबरकर पार्क से होकर रफ़्तार के साथ गुजर रहा था। तभी सेसई मिस्ठान के सामने ड्राइवर का संतुलन ट्रैक्टर से हट गया। इसके चलते टैंकर बीच थीम रोड़ पर पलट गया। बताया गया है कि घटना के वक्त दो बाइक सवार टैंकर की चपेट में आने से बच गए थे। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई थी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)