वरिष्ठ अधिवक्ता के पोते ने लगाई फांसीः परिजनों को कमरे में लटका मिला शव; आत्महत्या का कारण अज्ञात

Nikk Pandit
0
वरिष्ठ अधिवक्ता केशव प्रसाद अग्रवाल के पोते दीप अग्रवाल (30) ने की आत्महत्या।

शिवपुरी के कमलागंज इलाके में गुरुवार सुबह वरिष्ठ अधिवक्ता केशव प्रसाद अग्रवाल के 30 साल के पौत्र दीप अग्रवाल ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह देर तक दीप अपने कमरे से बाहर नहीं निकले। परिजन जब उन्हें जगाने गए तो कमरे में उनका शव फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने तुरंत फिजिकल थाना पुलिस को सूचित किया।

'आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है'


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। दीप अपने पिता अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल के साथ कमलागंज में रहते थे। पुलिस के मुताबिक घटना में कोई संदिग्ध परिस्थिति नहीं मिली है। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)