सागर शर्मा, शिवपुरी।। जिला शिवपुरी के करैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खड़ीचा में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक युवक और विवाहित महिला के शव एक ही रस्सी से नीम के पेड़ पर फांसी पर लटके मिले। दोनों की पहचान नरेश मिश्रा (32) और रीना रावत (30) के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
सुबह कुएं पर लटके मिले शव -
मृतक नरेश के भाई बंटी मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई नरेश गांव के बाहर स्थित अपने खेत पर ही एक टपरिया बनाकर रहता था। सुबह करीब 7:30 बजे जब वह वहां पहुंचा, तो उसने देखा कि टपरिया के पास नीम के पेड़ की डाल से नरेश और रीना दोनों फांसी पर लटके हुए हैं। इसके बाद उसने तुरंत थाना करैरा को सूचना दी।
दोनों के बीच था प्रेम-प्रसंग -
पुलिस जांच में सामने आया है कि नरेश अविवाहित था, जबकि रीना रावत शादीशुदा थी और उसकी दो बेटियां भी हैं। रीना का खेत नरेश के खेत के पास ही था, जहां वह अपने परिवार के साथ रहती थी। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे।
बैग में मिले कपड़े, भागने की थी योजना -
घटनास्थल से पुलिस को एक बैग भी बरामद हुआ है, जिसमें दोनों के कपड़े रखे थे। इससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों गांव छोड़कर भागने वाले थे, लेकिन संभवतः किसी कारणवश उन्होंने एक ही रात आत्मघाती कदम उठा लिया।
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमार्टम करा लिया है। दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।