पिछोर एसडीएम पद पर श्रीमती शाक्य ने पदभार ग्रहण किया

Nikk Pandit
0
अतुल जैन पिछोर: खबर पिछोर में हाल ही में जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा डिप्टी कलेक्टरों की नई पद स्थापना की गई, उसी के तहत शिवपुरी में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ममता शाक्य ने शनिवार को पिछोर पहुंच कर अनुविभागीय अधिकारी दंडाधिकारी के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया है । 

श्रीमती ममता शाक्य ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत तहसील कार्यालय का अवलोकन कर स्टाफ से परिचय प्राप्त कर उचित निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार ने भी मुलाकात की। एसडीएम श्रीमती ममता शाक्य पिछले कई माह से शिवपुरी में पदस्थ रहकर अनेक कार्यों की जिम्मेवारीयो का निर्वहन कर रही थी। उनके पदभार ग्रहण करने के बाद पिछोर अनुविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मुलाकात कर शुभकामनाएं दी। हाल ही में श्रीमती ममता शाक्य खाद की छापामारी के दौरान पिछोर आई थी।

 तभी से चर्चा में आई थी। यहां पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी शिवदयाल धाकड़ ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम उपरांत यहां से कार्य मुक्त होकर शिवपुरी कलेक्ट्रेट में अपना कार्य भार ग्रहण कर लिया। उल्लेखनीय है कि किसी महिला अधिकारी के रूप में यह दूसरी महिला एसडीएम पदस्थ हुई है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)