शहर के अलग-अलग इलाकों में की गई दबिश, आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के निकले, पूछताछ में एसी पाइप चोरी में भी संलिप्तता के संकेत
शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को जहरीली शराब बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 15 लीटर जहरीली शराब बरामद की गई है। साथ ही पूछताछ में इनकी संलिप्तता हाल ही में हुई एसी पाइप चोरी की घटनाओं में भी सामने आ रही है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बनाई गई पुलिस टीम ने 11 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर शहर के तीन स्थानों पुराना रेलवे स्टेशन के पास, रेलवे स्टेशन रोड और माल गोदाम क्षेत्र में दबिश दी।
इन स्थानों से पुलिस ने तीन आरोपी जीतू कुशवाह निवासी शिवकालोनी, साहिल वाल्मीकि निवासी हरिजन बस्ती, पुरानी शिवपुरी, सोनू जाटव निवासी मनियर, बीज गोदाम के पास को जहरीली शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों से मौके पर ही 15 लीटर जहरीली शराब जब्त की गई।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि तीनों आरोपी हाल ही में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हुई एसी पाइप चोरी की घटनाओं में भी संदिग्ध हैं। उनके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़, प्र.आर. बाबूलाल, अजेन्द्र परिहार, विपिन भदौरिया, संतोष, एवं आरक्षक अनित बुनकर की विशेष भूमिका रही।