पोहरी विधायक को जान से मारने की धमकी कॉल पर,सरपंच पति ने कहा- मैं तुम्हें राजनीति करना भुला दूंगा और जान से मार दूंगा, FIR दर्ज

Nikk Pandit
0
सरपंच पति प्रभात रावत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा को मोबाइल पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सोमवार को विधायक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सरपंच पति प्रभात रावत के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विधायक कैलाश कुशवाहा ने बताया कि 7 दिसंबर की रात प्रभात रावत ने उनके मोबाइल पर कॉल किया। कॉल के दौरान प्रभात ने पहले अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और फिर जान से मारने की धमकी दी।

कॉल पर विधायक से कहा- तुम आजकल ज्यादा वीडियो डाल रहे हो

विधायक के अनुसार, फोन पर प्रभात ने कहा, "तुम आजकल ज्यादा वीडियो डाल रहे हो... मैं तुम्हें वीडियो डालना और राजनीति करना भुला दूंगा और जान से मार दूंगा।" विधायक ने यह भी बताया कि प्रभात रावत पहले भी उनके फेसबुक अकाउंट पर धमकी भरी टिप्पणियां कर चुका है।

भविष्य में यदि कोई अप्रिय घटना होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रभात रावत की होगी। सरपंच पति प्रभात रावत पर पहले भी मारपीट और धमकी देने के कई मामले दर्ज हो चुके हैं।

कैलाश कुशवाहा पोहरी विधायक

सरपंच पर इन धाराओं में केस दर्ज

प्रधान आरक्षक राजवीर सिंह के अनुसार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त शिकायत क्रमांक 1354/08.12.25 का परीक्षण किया गया। इसके बाद सरपंच पति प्रभात रावत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351 (2) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस आरोपी के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और तकनीकी जांच कर रही है। विधायक कुशवाहा ने इस घटना को कानून का उल्लंघन और अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)