बारिश ने मचाया कोहराम: बैराड तहसील के कई गांव जलमग्न, पार्वती नदी उफान पर

Shivpuri First
0

 


- वाहनों समेत घरों में घुसा पानी, मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, पुलों पर आवागमन बाधित


सागर शर्मा,।।शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील में शुक्रवार रात से जारी तेज बारिश ने भारी तबाही मचाई है। लगातार बारिश के कारण बैराड़ क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है।


जौराई गांव जलमग्न, डूबे वाहन - 


तेज बारिश के कारण बैराड़ के जौराई गांव में हालात बिगड़ गए हैं। गांव की सड़कों और गलियों में पानी भर गया, जिससे कई वाहन पानी में डूब गए।


हर्रई गांव में उफनी पार्वती नदी

हर्रई गांव में पार्वती नदी उफान पर आ गई और पानी पुल के ऊपर से बहने लगा। नदी का पानी गांव में घुसने से घरों और खेतों में पानी भर गया, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। उल्लेखनीय है कि करीब तीन साल पहले इसी गांव में बाढ़ के दौरान आर्मी को हेलीकॉप्टर से ग्रामीणों को रेस्क्यू करना पड़ा था।


ऐंसवाया गांव में हनुमान मंदिर पर गिरी बिजली - 


बारिश के दौरान ऐंसवाया गांव में स्थित हनुमान मंदिर के शिखर पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मंदिर का शिखर कई जगह से टूट गया और शिखर पर लगा कलश पूरी तरह खाक हो गया। मंदिर की छत में भी बड़ा छेद हो गया है।


एचबाड़ा गांव में पुल पर बहा नदी का पानी - 


पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से एचबाड़ा गांव में पुल के ऊपर से पानी बहने लगा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन ठप हो गया।


सिंहनिवास-मुड़ेरी मार्ग पर बाइक सवार बहा, बची जान - 


शिवपुरी तहसील के सिंहनिवास-मुड़ेरी रोड पर बने रपटे पर पानी अधिक होने के चलते एक बाइक सवार बाइक समेत बह गया। गनीमत रही कि समय रहते उसने बाइक छोड़ दी, जिससे जान बच गई। बाद में ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से बाइक को पुलिया के नीचे से निकालकर सवार को सौंप दिया।


बता दें कि जिले के अन्य क्षेत्रों में भी नदी-नाले उफान पर हैं। कई स्थानों पर जनजीवन प्रभावित हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)