बाइक को 4 किमी तक ट्रक से घसीटता ले गया चालक, युवक घायल, पुलिस ने किया केस दर्ज

Shivpuri First
0


सागर शर्मा, शिवपुरी।। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। एक ट्रक चालक ने करबला चौराहे के पास बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई, और चालक ने घबराकर ट्रक को तेज गति से भगा दिया। ट्रक के साथ बाइक लगभग 4 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही, जिससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।


जानकारी के अनुसार कस्तुरी कॉलोनी निवासी श्रीनिवास धाकड़ शुक्रवार शाम करबला चौराहे से गुजर रहा था, तभी एक ट्रक चालक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में श्रीनिवास बाइक से उछलकर दूर गिरा और उसे मामूली चोटें आईं, लेकिन उसकी बाइक ट्रक के नीचे फंस गई। ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका, बल्कि झांसी रोड की ओर तेज रफ्तार में भाग निकला।


स्थानीय लोगों और पुलिस ने पीछा कर करीब 4 किलोमीटर दूर ठाकुर बाबा मंदिर के पास ट्रक को रोका। जब बाइक को ट्रक के नीचे से निकाला गया, तो वह पूरी तरह टूट चुकी थी।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और श्रीनिवास की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)