शादी के 5 माह बाद पत्नी घर से भागी, युवक से फोन पर करती थी बात, पति ने पूछा तो बोलीं भाई हैं मेरा, जेवरात सहित 3 लाख नगदी लेकर फरार

Shivpuri First
0

 


सागर शर्मा, शिवपुरी।। शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पुरानी शिवपुरी 40 नंबर कोठी के पास से विवाहिता अपने साथ 3 लाख नगदी एवं सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई. जिसकी शिकायत आज पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक से की है.


जानकारी के अनुसार दीपेश जैन पुत्र अशोक जैन निवासी 40 नंबर कोठी पुरानी शिवपुरी थाना देहात ने बताया कि उसकी शादी 5 माह पहले योगिता जैन निवासी अमरावती महाराष्ट्र के साथ हुई थी. पिछले 10 दिन से पत्नी वीडियो कॉल के माध्यम से मुकेश चौधरी साई के नामक युवक से बात करती थी. जब इसके बारे में पूछा तो बोलने लगी कि मेरा भाई हैं जिसके बाद जब शक हुआ तो युवक से बात करवाने को कहा. इसके बाद से लगातार झगड़ा करने लगी और दहेज़ एक्ट की धमकी देने लगी.


दीपेश जैन ने बताया कि 6 जुलाई 2025 को योगिता की मौसी माया पाराशर निवासी पोहरी एवं मौसी बबीता रावत निवासी ग्राम बेलगडा जिला ग्वालियर घर पर आई और योगिता को अपने साथ ले गई. अगले दिन वापस भेजने को कहा, लेकिन योग्यता वापस नहीं आई. जब इस संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उसे भोपाल वाली बस में बैठा दिया हैं. जिसके बाद से योगिता का पता नहीं चल रहा हैं. घर से योगिता सोने चांदी के जेवरात सहित 3 लाख रुपए नगदी ले गई है. पीड़ित पति ने पत्नी को बरामद करने की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)