बैराड़ में प्रशासन ने 60 हेक्टेयर भूमि पर JCB से हटाया अतिक्रमण, रहवासियों ने किया चक्काजाम, SDM मौके पर

Shivpuri First
0

 


सागर शर्मा,शिवपुरी। जिले के बैराड़ तहसील के कालामढ़ गांव की 81 हेक्टेयर भूमि पर दो लार्ज स्केल इंडस्ट्रीज लगने जा रही हैं। इसको लेकर अवैध रूप से बने अतिक्रमण को बीते रोज हटाया गया। प्रशासन ने करीब 60 हेक्टेयर भूमि को जेसीबी की मदद से खाली कराया था। मंगलवार को स्थानीय निवासियों ने आशियानों के उजड़ने पर सड़क पर चक्का जाम कर दिया है।


जानकारी के अनुसार इस भूमि पर कई गरीब परिवार झुग्गी-झोपड़ियों में निवास कर रहे हैं। उन्हें अब अपना आशियाना छिनने का डर सता रहा है। हालाँकि कल की कार्रवाई में प्रशासन ने रिहायशी इलाकों को नहीं तोड़ा, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि वर्षा काल के बाद उन्हें भी हटाया जाएगा। कार्रवाई केवल उन लोगों पर केंद्रित रही जिन्होंने जमीन पर कच्ची या पक्की बाउंड्री बनाकर अवैध कब्जा कर रखा था। प्रशासन द्वारा करीब 60 हेक्टेयर भूमि को जेसीबी की मदद से खाली कराया गया था।


मंगलवार को सुबह 9 बजे से रहवासियों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया यह जाम अभी भी जारी है मौके पर पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार सहित बैराड़ पुलिस व तहसील प्रशासन मौजूद है और रहवासियों को समझाने का प्रयास कर रहे है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)