तालाब में डूबने से 7 वर्षीय बालिका की मौत

Shivpuri First
0


सागर शर्मा, शिवपुरी।। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम जामखो निवासी अवनी (7) पुत्री फेरन धाकड़ शनिवार दोपहर अपनी दो सहेलियों (उम्र 5-5 वर्ष) के साथ रोड किनारे शौच के लिए गई थी। इसी दौरान रोड किनारे बने एक गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था। अवनी पानी लेने के लिए जैसे ही गड्ढे के पास पहुंची, उसका पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरी। साथ गई दोनों बालिकाएं दौड़कर घर पहुंचीं और परिजनों को सूचना दी, लेकिन जब तक लोग मौके पर पहुंचे, तब तक अवनी की डूबने से मौत हो चुकी थी। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रात अधिक होने के कारण शव का पीएम रविवार सुबह कराया जाएगा। बताया गया है कि बालिका के घर में उसी दिन किसी परिजन की तेरहवीं का कार्यक्रम भी चल रहा था, जिससे पूरे परिवार में शोक की दोहरी लहर दौड़ गई।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)