सागर शर्मा,शिवपुरी।। शहर के राजेश्वरी रोड स्थित डिस्पोजल की दुकान में शनिवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक दुकान से ₹95 हजार चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया। दुकानदार रवि जैन ने मौके पर आरोपी को पकड़कर उसके हाथ रस्सी से बांध दिए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, रवि जैन अपनी दुकान में सामान जमा कर रहे थे तभी एक संदिग्ध युवक को दुकान के अंदर खड़ा देखा। पूछताछ करने पर वह बहाना बनाकर बाहर निकलने लगा, लेकिन तभी उसके लोअर से ₹500 के नोटों की गड्डी गिर गई। शक होने पर रवि ने तुरंत गल्ला चेक किया तो उसमें रखे ₹95 हजार रुपए गायब मिले, जो कुछ देर पहले ही ग्राहक से लिए गए थे।
दुकानदार ने युवक को मौके पर दबोच लिया और शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सभी की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली गई, तो उसकी जेब से ₹45 हजार रुपए बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जुवेर खान पुत्र अब्दुल हमीद निवासी सईसपुरा शिवपुरी बताया और ₹95 हजार की चोरी करना स्वीकार किया।
दुकानदार और स्थानीय लोगों ने आरोपी के हाथ रस्सी से बांध दिए और कोतवाली पुलिस को बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने देर शाम आरोपी के खिलाफ चोरी के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।