शिवपुरी के व्यवसायी ने किया देहदानः सीएम यादव के अंगदान की अपील से हुए प्रेरित, कलेक्टर को दिया पत्र

Shivpuri First
0

 


शिवपुरी में व्यवसायी और ठेकेदार अशोक अग्रवाल ने देहदान का निर्णय लिया है। उन्होंने बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम एक पत्र कलेक्टर को दिया।


अग्रवाल ने पत्र में लिखा कि मृत्यु के बाद उनके शरीर के सभी उपयोगी अंग जरूरतमंद लोगों को दान कर दिए जाएं। अंगदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शरीर को परिजनों को सौंपने का आग्रह किया है। इससे हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया जा सकेगा।


उन्होंने अंगदान से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं और औपचारिकताओं को पूरा करने की तैयारी जता दी है। साथ ही आवश्यक फॉर्म और दस्तावेज भरने की भी सहमति दी है। अग्रवाल ने ऑर्गन इंडिया का फॉर्म भी भर दिया है।


व्यवस्थित रूप से प्रक्रिया पूरी हो, इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश देने की मांग की है। कलेक्टर के अलावा मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के डीन को भी इसकी जानकारी दी गई है।


ये निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा 1 जुलाई को की गई अंगदान की अपील से प्रेरित है। अग्रवाल का यह कदम समाज में अन्य लोगों को भी अंगदान के लिए प्रेरित करेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)