पोहरी में सांप के डसने से बुजुर्ग की मौत
जुलाई 26, 2025
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे में शनिवार सुबह सांप के डसने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड क्रमांक 4 नयागांव पोहरी निवासी सेवक दास शाक्य (55) के रूप में हुई है।सेवक दास शौच के लिए बाहर गए थे, तभी सांप ने उन्हें डस लिया। बेटे ने बताया कि उनके पिता ने खुद बताया था कि उन्हें सांप ने काटा है। परिजन तुरंत उन्हें पोहरी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।पोहरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags