पत्रकार से अभद्रता, जानकारी मांगना पड़ा भारी: मोबाइल छीना, धमकाया और जबरन लिखवाया झूठा आवेदन शिवपुरी मुख्यालय पर पत्रकारों ने किया विरोध

Shivpuri First
0



शिवपुरी जिले की नरवर जनपद की ग्राम पंचायत सिमरिया में आरटीआई लगाकर नाली निर्माण की जानकारी मांगना एक पत्रकार को भारी पड़ गया।नरवर निवासी पत्रकार कमर अहमद खान के साथ पंचायत सचिव निर्भय रावत, सरपंच ऊषा रावत के पुत्र शैलेंद्र रावत और अन्य लोगों ने सरेराह बदसलूकी की। न केवल मोबाइल छीना गया, बल्कि मुस्लिम होने के चलते जातिसूचक गालियां भी दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। यही नहीं, दबाव बनाकर उनसे एक झूठा आवेदन भी लिखवा लिया गया, जिसमें यह दर्शाया गया कि वे अब सूचना नहीं चाहते।

पत्रकार कमर खान लगातार ग्राम पंचायत सिमरिया में हुए निर्माण कार्यों की जानकारी सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांग रहे थे। खासतौर से उन्होंने नाली निर्माण कार्य की जानकारी के लिए आवेदन लगाया था। कई बार अपीलें करने के बाद भी जानकारी नहीं दी गई। इसी बीच 7 जुलाई 2025 को पंचायत सचिव निर्भय रावत ने पत्रकार को फोन कर जानकारी देने के बहाने पंचायत कार्यालय बुलाया। लेकिन उस दिन कोई जानकारी नहीं दी और अगले दिन आने को कहा गया।

8 जुलाई को जब कमर खान अकेले अपने घर से पंचायत क्षेत्र जा रहे थे, तभी रास्ते में पंचायत सचिव निर्भय रावत, सरपंच पुत्र शैलेंद्र रावत और अन्य 5 लोगों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि इन लोगों ने उनका मोबाइल छीना, गालियां दीं और जातिसूचक टिप्पणियां करते हुए धमकाया कि "अगर भविष्य में पंचायत की तरफ देखा या जानकारी मांगी तो जान से हाथ धो बैठोगे।" फिर दबाव बनाकर एक झूठा आवेदन लिखवाया गया कि पत्रकार अब जानकारी नहीं चाहते।

पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन - 

इस घटना के विरोध में आज शिवपुरी मुख्यालय पर जिले के पत्रकारों ने एकजुटता दिखाई। बड़ी संख्या में पत्रकार कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मांग की गई कि पत्रकार से जबरन लिखवाया गया झूठा आवेदन तत्काल निरस्त किया जाए। दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्यवाही हो। पत्रकार को सुरक्षा दी जाए। सिमरिया पंचायत में हुए निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच हो। पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर निगरानी समिति बनाई जाए। पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई, तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)