जानकारी के मुताबिक राहुल रविवार दोपहर अपने दोस्त सचिन जैन के साथ मझेरा क्षेत्र की पत्थर की खदान पर पार्टी मनाने गया था। वह खदान में भरे पानी में नहाने उतरा। गहराई ज्यादा होने के कारण वो डूब गया।
आसपास के लोगों की मदद से तलाशने की कोशिश की राहुल के डूबने पर उसके दोस्त सचिन ने पहले आसपास के लोगों की मदद से उसे तलाशने की कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद सचिन रात करीब 9 बजे देहात थाना पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।
परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे देहात थाना प्रभारी TI
सूचना मिलते ही एसडीओपी संजय चतुर्वेदी, देहात टीआई रत्नेश यादव अपनी टीम और राहुल के परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीईआरएफ को भी बुलाया गया था। लेकिन उनकी दोनों टीमें पहले से अन्य रेस्क्यू ऑपरेशन में व्यस्त थीं। इसलिए वे मौके पर नहीं पहुंच सकीं।
पुलिस और कुछ ग्रामीणों ने मिलकर पानी में उतरकर रात करीब 2 बजे राहुल के शव को खोज निकाला। देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच जारी है।