सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में टाइगर और अन्य वन्यजीवों के अवैध शिकार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (STSF) ने सोमवार को पटेल चौक पडोरा से सौजीराम मोंगिया को गिरफ्तार किया है, जो नरवर तहसील के ग्राम भीमपुर का रहने वाला है। सौजीराम अंतरराज्यीय शिकारी गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। उसे स्पेशल कोर्ट में पेश कर फॉरेस्ट रिमांड पर भेजा गया है।
इस गिरोह की गिरफ्तारी के बाद वन विभाग को आशंका है कि यह माधव टाइगर रिजर्व (एमटीआर) में भी सक्रिय रहा है। खासतौर पर तब, जब पार्क की मादा टाइगर एमटी-1 बीते कुछ महीनों से लापता है। वन विभाग हाथियों की मदद से उसकी तलाश कर रहा है।
बता दें कि माधव नेशनल पार्क को हाल ही में टाइगर रिजर्व का दर्जा मिला है, जहां शुरू में पांच टाइगर लाए गए थे। दो शावकों के जन्म के बाद इनकी संख्या सात हुई थी। अब एमटी-1 की गुमशुदगी ने टाइगर प्रोजेक्ट की सफलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
MLA देवेंद्र जैन बोले- एक टाइगर का शिकार हो चुका है
इधर, शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने इस मामले को विधानसभा में उठाया है। उन्होंने कहा कि उनके विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि अटल सागर बांध (मड़ीखेड़ा क्षेत्र) में महीनों पहले एक टाइगर का शिकार हो गया है, लेकिन पार्क प्रबंधन ने यह बात छुपा ली। विधायक ने सरकार से दस्तावेज और स्पष्ट जवाब की मांग की है।
देवेंद्र जैन विधायक, शिवपुरी
""जब तक सरकार स्पष्ट जानकारी और दस्तावेज नहीं देती, टाइगरों की वास्तविक स्थिति सामने नहीं आएगी।"""""
पार्क प्रबंधन ने दी सफाई
माधव टाइगर रिजर्व के CCF उत्तम शर्मा ने कहा कि उन्हें STSF की कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी अधिकारी-कर्मचारी मादा टाइगर एमटी-1 की खोज में लगे हैं।