शिवपुरी-गुना मार्ग पर रिहायशी इलाके में हुई इस घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
डीएफओ सुधांशु यादव ने बताया कि मृत तेंदुआ लगभग 3-4 वर्ष का नर था। प्रारंभिक जांच में सिर में गंभीर चोट से मौत होना सामने आया है। पोस्टमॉर्टम से मौत के सटीक कारणों की पुष्टि की जाएगी। वन विभाग आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर अज्ञात वाहन की पहचान का प्रयास कर रहा है।
घटनास्थल माधव टाइगर रिजर्व से सीधा जुड़ा हुआ है। वन विभाग के अनुसार, रिजर्व क्षेत्र में सात बाघों की सक्रियता के कारण तेंदुए जंगल के बजाय किनारी इलाकों में विचरण कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से नोन कोल्हू की पुलिया, चिंकारा होटल और फॉरेस्ट चौकी क्षेत्र में तेंदुओं के दिखने की घटनाएं सामने आई थीं।