स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की कमी का मुद्दा उठाया
कांग्रेस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की कमी का मुद्दा उठाया। खासकर सर्पदंश और रेबीज के टीकों की अभाव को गंभीर समस्या बताया। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में हृदय रोग विशेषज्ञ और न्यूरोसर्जन न होने पर भी सवाल उठाए गए। साथ ही एमआरआई जैसी जरूरी जांच सुविधा न होने पर भी नाराजगी जताई गई।
कांग्रेस ने नगर पालिका शिवपुरी को भ्रष्टाचार में डूबी संस्था बताया
कांग्रेस ने नगरपालिका शिवपुरी को भ्रष्टाचार में डूबी संस्था बताया। सालों से अधूरी पड़ी सीवर लाइन, धंसे हुए सीवर चैंबर और जाम पड़ी लाइनों का मुद्दा उठाया गया। कांग्रेस ने प्रशासन की ओर से कराई गई जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
गिट्टी-मुरम घोटाले के दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग
गिट्टी-मुरम घोटाले के दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की भी मांग की गई। इसके अलावा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का हवाला देते हुए शहर के नालों के किनारे की 12 फीट शासकीय भूमि से अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गई।