नदी में मछली पकड़ने गए युवक की डूबने से मौत, दिनारा पुलिस ने मर्ग कायम किया

Shivpuri First
0

 


छितीपुर में बिलरऊ नदी का मामला, तेज बहाव में बह गया था युवक


शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के छितीपुर गांव में शनिवार सुबह बिलरऊ नदी में मछली पकड़ने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गिरबल लोधी पुत्र हरभान लोधी उम्र 55 साल के रूप में हुई है।


जानकारी के मुताबिक गिरबल शनिवार सुबह करीब 5 बजे अपने भाई के साथ मछली पकड़ने नदी पर पहुंचा था। सुबह करीब 7 बजे वह चेक डैम पर खड़ा होकर मछली पकड़ रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। भाई के मुताबिक गिरबल को तैरना आता था, लेकिन उस समय नदी में तेज बहाव था और पानी में बौर बन गई थी, जिसमें गिरबल फंस गया।


करीब आधे घंटे बाद उसका शव गांव से आधा किलोमीटर दूर नदी में मिला। परिजन उसे झांसी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वे शव लेकर दिनारा थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)