शिवपुरी में निकले दो जहरीले सांप, सर्पमित्र सलमान पठान ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

Shivpuri First
0

 


शिवपुरी शहर के अलग-अलग इलाकों से मंगलवार को दो जहरीले सांप निकलने की सूचना पर सर्पमित्र सलमान पठान ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों का सुरक्षित रेस्क्यू किया। पहली सूचना शिवपुरी शहर से मिली, जहां लगभग 7 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप दिखाई दिया। इस पर सर्पमित्र सलमान पठान नरवर से शिवपुरी पहुंचे और सांप को सुरक्षित पकड़ा।


इसके अलावा एक अन्य स्थान पर चंदन गोरा सांप के निकलने की जानकारी मिली, जिसका भी सफल रेस्क्यू किया गया।


सर्पमित्र सलमान पठान ने इस दौरान लोगों से अपील की कि यदि किसी को सांप काट ले तो झाड़-फूंक में समय गंवाने की बजाय तत्काल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज भी कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोग झाड़-फूंक के चक्कर में समय बर्बाद कर देते हैं, जिससे मरीज की जान तक चली जाती है।


सलमान पठान ने यह भी कहा कि सांप प्रकृति का हिस्सा हैं और उन्हें भी जीने का अधिकार है। ऐसे में यदि किसी घर या क्षेत्र में सांप दिखाई दे, तो उसे मारने की बजाय तत्काल सर्पमित्र या वन विभाग को सूचना देना चाहिए, जिससे सांप को सुरक्षित पकड़ा जाकर जंगल में छोड़ा जा सके।


लोगों को जागरूक करते हुए सलमान ने बताया कि उन्होंने अब तक सैकड़ों सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)