सागर शर्मा,शिवपुरी ।। जिले की खनियाधाना तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुहारी खुर्द के सरपंच व सेक्रेटरी पर ग्रामीणों ने शशि राशि गबन करने के आरोप लगाए है. जिसकी शिकायत आज कलेक्टर से की गई है.
जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह लोधी पुत्र फूल सिंह लोधी निवासी ग्राम पंचायत मुहारी खुर्द ने बताया कि सरपंच व सेक्रेटरी द्वारा सीसी सड़क पर मिट्टी डालकर फिर से निर्माण कर राशि निकाली गई है. मिट्टी डालने के उपरांत पानी की निकासी का ध्यान नहीं रखा गया है. जिसके कारण घरों से ऊपर सड़क हो गई है और इस कारण घरों में पानी भर रहा है. जिसके कारण राशन, गेहूं, कपड़े, गायों का भूसा आदि खराब हो गया है. इसके कारण नुकसान बना हुआ है. साथी ही पंचायत में कई ऐसे काम है जिनके काम से पहले ही 50 प्रतिशत राशि निकाल ली जाती है और काम शुरू नहीं किए जाते हैं इसकी शिकायत आज कलेक्टर से की गई है.