– अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव का मामला, पुलिस ने दर्ज की FIR
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसौद गांव स्थित सुडेश्वर मंदिर के पास एक जन्मदिन पार्टी के दौरान की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में एक युवक कार के बोनट पर बैठकर केक काट रहा है, उसी दौरान एक अन्य युवक बंदूक से फायर करता हुआ नजर आ रहा है।
वीडियो में फायरिंग करने वाले युवक की पहचान मोहर सिंह लोधी के रूप में हुई है, जो पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। जानकारी के अनुसार मोहर सिंह पर पूर्व में हत्या का मामला दर्ज है और वह फिलहाल जमानत पर रिहा है।
यह वीडियो 2 जुलाई की रात का बताया जा रहा है, जिसमें बेखौफ अंदाज़ में फायरिंग की जा रही है। यह घटना बल्लू लोधी के बेटे छोटू लोधी के जन्मदिन की बताई जा रही है, जिसमें हर्ष फायरिंग की गई थी।
वीडियो वायरल होते ही यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। घटना सामने आने के बाद अमोला थाना पुलिस सक्रिय हो गई है।
अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता ने जानकारी दी कि आरोपी मोहर सिंह लोधी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब वीडियो की सत्यता और अन्य शामिल लोगों की पहचान के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।