सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से है जहां नदी पर नहाने गया युवक नदी में डूब गया है घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रन्नौद थाना पुलिस ने युवक की खोजने का प्रयास करते हुए SDERF की टीम को सूचना दी है।
जानकारी के अनुसार सोनू जाटव पुत्र जीवन लाल जाटव उम्र 21 साल निवासी रन्नौद गुरूवार शाम को बाराद्वारी नदी पर नहाने गया था जहां उसने पुल के ऊपर से छलांग लगा दी जिसके बाद बह पानी के तेज बहाव से बाहर नहीं निकल पाया और बह डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और युवक को तलाश किया लेकिन अंधेरा अधिक होने व तेज नदी जाने के चलते सुबह SDERF की टीम को सूचित किया। बताया गया है कि परिजनो ने युवक के गुम होने की शिकायत थाने पर दर्ज कराई थी।
फिलहाल मौके पर पहुंची SDERF की टीम युवक की तलाश में जुटी है करीब 4 घंटे से रेस्क्यू जारी है फिलहाल युवक का शव नहीं मिला है।