शिवपुरी में दस जिलों के 10 हजार से ज्यादा युवाओं का अग्निवीर भर्ती रैली में होंगे शामिल
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी के शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय 4 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। इस रैली में सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड और ग्वालियर जिलों के कुल 10 हजार 114 युवा अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं।
इन पदों के लिए हो रही भर्ती
भर्ती प्रक्रिया के तहत अग्निवीर जनरल ड्यूटी (AV GD), अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर (AV CLK/SKT), अग्निवीर ट्रेड्समैन (AV TDN) और अग्निवीर टेक्निकल (AV TECH) कैटेगरी में युवाओं की शारीरिक दक्षता, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और हेल्थ टेस्ट किया जा रहा है।
हर दिन अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थी लेंगे भाग
यह भर्ती जिलेवार कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन अलग-अलग जिलों के युवाओं के लिए आयोजित की जा रही है। 4 अगस्त को सागर जिले के 570 अभ्यर्थियों के साथ प्रक्रिया की शुरुआत हुई। 12 अगस्त को शिवपुरी जिले से 700 और मुरैना से क्लर्क/स्टोरकीपर श्रेणी के 225 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। वहीं, 15 अगस्त को रैली का समापन होगा, जिसमें मुरैना जिले के टेक्निकल ट्रेड के 749 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
रैली के शांतिपूर्ण और व्यवस्थित संचालन के लिए प्रशासन और पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रमुख चौराहों और रास्तों पर CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है, जबकि 58 पुलिसकर्मी, 3 मोबाइल पेट्रोलिंग यूनिट और अतिरिक्त बल मुरैना व भिंड से बुलाया गया है। अभ्यर्थियों के आने-जाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की गई है।
अभ्यर्थियों के लिए खाने पीने रहने की भी व्यवस्था की
भर्ती डायरेक्टर कर्नल पंकज कुमार ने बताया कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को वाटरप्रूफ बैग में दस्तावेज, खाना और पानी साथ लाने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य, ठहरने और भोजन की भी पूरी व्यवस्था की है। भर्ती प्रक्रिया को सही तरीके से और बिना किसी गड़बड़ी के पूरा करने के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस है।