ये 14 लोग यात्रा पर गए
शिवपुरी में पाराशर स्पोर्ट्स दुकान चलाने वाले पंकज पाराशर अपने परिवार के साथ वहां फंसे हुए हैं। उनके साथ पत्नी मंजू पाराशर और बच्चे जलज, मंत्र, अर्थ, हर्षवर्धन हैं। अन्य यात्रियों में ओमप्रकाश, नीतू, कनक, लाडो, यश, कोमल, ममता और कृतिका।
रविवार दोपहर से वहां फंसे श्रद्धालु
24 अगस्त दोपहर से फंसे
सभी यात्री 24 अगस्त दोपहर 3 बजे से बड़सर में फंसे हुए हैं। इन सभी ने वापसी के ट्रेन टिकट कराए थे लेकिन समय से नहीं पहुंचने के कारण टिकट बर्बाद हो गए। खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण सड़क मार्ग पूरी तरह बंद है। रास्तों पर पत्थर गिर रहे हैं। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मांगी मदद
यात्रियों ने वीडियो जारी कर शिवपुरी-गुना सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद मांगी है। उन्होंने कहा कि वे जल्द से जल्द सुरक्षित घर लौटना चाहते हैं।