30 जुलाई को वन बिहार कॉलोनी निवासी पुष्पा त्यागी (36) सुनार गली स्थित एक दुकान पर अपना मंगलसूत्र सही करवाने आई थीं। दुकान से निकलते ही पहले से घात लगाए बैठे बदमाश ने अचानक झपट्टा मारकर उनके हाथ से मंगलसूत्र लूट लिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
घटना की शिकायत पर कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ के निर्देशन में एसआई सुमित शर्मा ने टीम बनाकर जांच शुरू की। बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इनमें आरोपित की कई फुटेज सामने आईं।
कस्टम गेट के पास खड़ा था, तभी पकड़ा गया इसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। आरोपित की पहचान वंटी पिता रामस्वरूप रावत (28) के रूप में हुई। घर पर दबिश देने पर वह नहीं मिला।
शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह कस्टम गेट के पास किसी नई वारदात की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। शुरुआत में आरोपित ने घटना से इनकार किया। लेकिन जब उसे सबूत दिखाए गए तो उसने लूट की वारदात कबूल कर ली।
आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने उसके पास से 27 सोने के मोती और एक पैंडल वाला मंगलसूत्र बरामद कर लिया है। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 508/25 धारा 309 (4) बीएनएस व 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब उससे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।