रक्षाबंधन पर सर्किल जेल शिवपुरी में छलकें भाई-बहन के प्यार के जज़्बात, 305 बंदियों से 1525 बहनों ने बांधी राखी, मुस्लिम बहनें भी पहुंचीं

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी सर्किल जेल शिवपुरी में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शनिवार को एक अनोखा और भावुक नज़ारा देखने को मिला। जेल के लोहे के दरवाजों के भीतर, 305 बंदियों की कलाई पर 1525 बहनों ने राखी बांधकर भाई-बहन के रिश्ते की डोर को और मजबूत किया। मुलाकात के इन पलों में कई आंखें नम हो गईं, तो कहीं मुस्कान और खुशी के आंसू साथ-साथ छलक उठे।खास बात यह रही कि मुस्लिम बहनें भी अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं। 



जेल परिसर में गंगा-जमुनी तहजीब की ऐसी मिसाल ने त्योहार की खूबसूरती और बढ़ा दी।जेल अधीक्षक रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि मुलाकात सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक तय समय में कराई गई। केवल महिला परिजनों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ही जेल में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। परिजनों को पहचान पत्र लाना अनिवार्य था और मुलाकात का समय अधिकतम 10 मिनट रखा गया। मुलाकात के दौरान केवल 250 ग्राम तक मिठाई ले जाने की इजाजत दी गई, जबकि पर्स, मोबाइल, नकदी या कोई अन्य प्रतिबंधित सामान अंदर ले जाना मना था।


पूरे कार्यक्रम में बहनें पूजा की थाल और राखी लेकर पहुंचीं, तो भाइयों ने भी भावनाओं से लबरेज होकर उन्हें आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। दिनभर जेल परिसर में अपनापन, स्नेह और रिश्तों की मिठास घुली रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)