परिजन बोले पत्नी से विवाद हुआ था, रक्षाबंधन पर झगड़कर गई थी मायके:शिवपुरी में 48 साल के युवक ने लगाई फांसी

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी खबर:शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र स्थित फक्कड़ कॉलोनी में शुक्रवार देर रात एक दुखद घटना सामने आई। 48 वर्षीय राजेंद्र राठौर का शव उनके घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

बेटा मिलने पहुंचा तो हुआ खुलासा

राजेंद्र राठौर का बेटा अलग रहता है। शुक्रवार रात वह पिता से मिलने घर पहुँचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। भीतर जाने पर उसने राजेंद्र को फंदे पर लटका देखा। बेटे ने तुरंत डायल 100 और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कमरे की तलाशी भी ली लेकिन उसे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

पत्नी से विवाद की बात सामने आई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र मूल रूप से मकरारा (थाना तेंदुआ) क्षेत्र के रहने वाले थे। रक्षाबंधन पर उनकी पत्नी मायके गई हुई थीं। निकलने से पहले पति-पत्नी के बीच विवाद होने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल विवाद की बात और अन्य पारिवारिक पहलुओं के आधार पर जांच की जा रही है।

परिजनों से पूछताछ के बाद भी नहीं पता चली वजह

पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। मोबाइल कॉल डिटेल, परिवारजनों व परिचितों के बयान और घर से मिले प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)