सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के इंदार थाना पुलिस ने बैंक कर्मचारी से हुई लूट की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से करीब 97 हजार 50 रुपए नकद, एक सैमसंग टैबलेट और लूट में इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 2 लाख 34 हजार रुपए है।
6 अगस्त को हुई थी लूट
थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया ने बताया कि 6 अगस्त को अनिल कुमार जाट नामक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अनिल बैंक की किश्तें लेकर खतौरा से कोलारस जा रहा था। दोपहर करीब 12:30 बजे जब वह देहरदा रोड पर बामौर चौराहे के पास पहुंचा, तो तीन बदमाशों ने उसकी बाइक रोककर बैग छीन लिया। बैग में 97 हजार रुपए नगद, खातेदारों के दस्तावेज और एक टैबलेट रखा था।
तीन में से एक आरोपी नाबालिग
मामले में इंदार थाना में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर और एसडीओपी संजय मिश्रा के निर्देशन में इंदार और रन्नौद थाने की टीम ने मिलकर 6 और 7 अगस्त को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें गगन रघुवंशी (19), सोनू गोलिया (20) और एक नाबालिग शामिल है।
पुलिस ने गगन से 37 हजार 50 रुपए कैश और पल्सर बाइक, सोनू से 30 हजार रुपए नकद और टैबलेट, जबकि नाबालिग से 30 हजार रुपए नकद बरामद किए।