सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के वन विभाग में चल रहे कथित भ्रष्टाचार का मामला अब मध्यप्रदेश विधानसभा तक पहुंच गया है। पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से शिवपुरी वनमंडल के डीएफओ सुधांशु यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बिना वेरिफिकेशन के करोड़ों रुपए का किया भुगतान
विधायक लोधी ने विधानसभा में कहा कि डीएफओ यादव के कार्यकाल में प्लांटेशन काम के मूल्यांकन के नाम पर बिना वेरिफिकेशन के करोड़ों रुपए ठेकेदारों को दिए जा रहे हैं। विधायक प्रीतम लोधी ने दावा किया कि स्थानीय मजदूरों के नाम पर पेमेंट दिखाया गया है। लेकिन वास्तव में पैसा दूसरे जिलों की लेबर के खातों में ट्रांसफर किया जा रहा है।
डिप्टी रेंजर पर लगाए वसूली के आरोप
विधायक ने वनरक्षकों के प्रमोशन में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि फॉरेस्ट गार्ड्स से पैसे लेकर वरिष्ठता सूची में फेरबदल की जा रही है। साथ ही, डिप्टी रेंजर मुंशीलाल यादव को 17 सालों से एक ही रेंज में रखा गया है। उन्हें दो-दो सब रेंज का चार्ज सौंपा गया है। इससे वह डीएफओ के संरक्षण में अवैध वसूली और उत्खनन कर रहा है।
जांच और कार्रवाई की उठाई मांग
प्रीतम लोधी ने स्पष्ट किया कि ये सभी गतिविधियां डीएफओ की जानकारी और संरक्षण में हो रही हैं। इससे विभाग की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
डीएफओ ने दी सफाई
इस मामले में डीएफओ सुधांशु यादव का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। पत्र प्राप्त होने के बाद जिन बिंदुओं की जानकारी मांगी जाएगी, उन सभी बिंदुओं की जानकारी यथासमय प्रस्तुत की जाएगी।
पहले भी आईं कई शिकायतें
शिवपुरी वनमंडल में पहले भी समय-समय पर अनियमितताओं की शिकायतें आती रही हैं। हालांकि, यह पहला मौका है जब भाजपा के ही एक विधायक ने अपनी ही सरकार में भ्रष्टाचार के विरुद्ध खुलकर आवाज उठाई है।