सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के झंडी बहादुरा गांव के पास शुक्रवार रात एक अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 25 वर्षीय मजदूर जितेंद्र कुशवाह की दबकर मौत हो गई। हादसा रात करीब 8 बजे हुआ, जब अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था।
परिजनों का आरोप- युवक को ट्रैक्टर चलाना नहीं आता था
युवक जितेंद्र कुशवाह निवासी बदरवास कस्बा था और मजदूरी करता था। उसके भाई विनोद कुशवाह ने बताया कि जितेंद्र को ट्रैक्टर चलाना नहीं आता था। शुक्रवार सुबह तिलातिली गांव निवासी गुरुदयाल कुशवाह उसे मजदूरी के नाम पर घर से ले गया था।
रात को हमें साढ़े 10 बजे हादसे की जानकारी दी गई। डेढ़ घंटे तक जितेंद्र ट्रैक्टर के नीचे दबा रहा। विनोद ने आरोप लगाया कि उसके भाई से जबरदस्ती ट्रैक्टर चलवाया गया, जो हादसे की वजह बना।
दबकर हुई मौत, शव का कराया गया पोस्टमॉर्टम
हादसे में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद इंदार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। दादूखेड़ी गांव निवासी कृष्णभान यादव की ट्रैक्टर-ट्रॉली बताई जा रही है, जिससे रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था।
सिंध नदी में सक्रिय रेत माफिया
घटना कोलारस विधानसभा क्षेत्र की है, जहां सिंध नदी से लगातार अवैध रेत खनन हो रहा है। रात के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से रेत का परिवहन किया जाता है। इस दौरान अक्सर हादसे भी होते हैं, लेकिन कार्रवाई सीमित नजर आती है।
पुलिस जांच में जुटी
इंदार थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के आरोपों के आधार पर भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि विवेचना के भी बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।