कालामढ़ में कब्जा करवाने वाले पटवारी को कलेक्टर ने किया निलंबित-भू-माफियाओं से सांठगांठ कर करवाता रहा जमीन पर कब्जा,

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में कालामढ़ क्षेत्र में करोड़ों रुपये की जमीन पर अतिक्रमण करवाने के मामले में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने 6 अगस्त को हल्का पटवारी को निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि कालामढ़ में पिछले कुछ सालों से वृहद पैमाने पर अतिक्रमण हो रहा है, किंतु हल्का नंबर 130 के पटवारी चंदन वर्मा द्वारा उतनी तत्परता पूर्वक कार्रवाई नहीं की, जितनी अपेक्षित थी। 

उक्त कृत्य के चलते कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में पटवारी का मुख्यालय पोहरी
रहेगा और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी। इस मामले में अगर जांच की जाए तो न सिर्फ चंदन वर्मा बल्कि इससे पूर्व पिछले एक दशक में पदस्थ रहे पटवारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। यहां करोड़ों की जमीन पर कब्जा राजस्व विभाग के पटवारियों सहित अन्य अधिकारियों ने भू-माफियाओं के साथ मिलकर करवाया है। 


राजस्व विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण न सिर्फ उद्योग विभाग की बल्कि शासकीय महाविद्यालय के लिए आवंटित, सीएम राइज स्कूल के लिए आवंटित जमीन पर भी माफियाओं ने कब्जा किया हुआ है, जिसमें से काफी जमीन को पिछले दिनों अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास किया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)