शिवपुरी में डंपर गड्ढे में गिरा, ड्राइवर की मौतः झपकी आने से कंट्रोल खोया; आरोप-लगातार हो रहे अवैध खनन से बन रहे गड्ढे

Nikk Pandit
0
          शिवपुरी के बामोर में गड्ढे में गिरा डंपर।

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के बामोर गांव में सुबह करीब 4 बजे एक डंपर अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया। हादसे में ड्राइवर मनोज पाल की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर क्रशर के लिए पत्थर निकालने जा रहा था। जानकारी के अनुसार, चालक को नींद की झपकी आने से वाहन पर नियंत्रण नहीं रह सका।

गांव में खदानों से उत्पन्न खतरा

बामोर गांव में पत्थर खदानों की कई लीज हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्रशर संचालक लीज क्षेत्र के बाहर भी अवैध खनन कर रहे हैं। इसके कारण गांव के आसपास कई बीघा जमीन पर गड्ढे बन चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इसी वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। शिकायतें कलेक्टर तक पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

हादसे की सूचना मिलते ही बदरवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से डंपर को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
जेसीबी की मदद से डंपर को बाहर निकाला गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)