वह ग्राम लक्ष्मीपुरा का निवासी था और पोहरी से बाइक पर सामान लेकर लौटते समय नदी के तेज बहाव में बह गया था। घटना के बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर टीम वापस लौट गई थी। इसके बाद परिजनों ने हिम्मत नहीं हारी और रोज़ नदी किनारे कई किलोमीटर पैदल चलकर तलाश जारी रखी।
गुरुवार को ग्रामीणों को पिपरघार क्षेत्र में आदेश की बाइक मिली थी। शुक्रवार को उसका शव कोलापुर के जंगल में सरकुला डैम पार करते समय एक पेड़ में फंसा मिला। सूचना मिलते ही पोहरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इधर, बैराड़ थाना क्षेत्र के धतूरा गांव का युवक कल्ले जाटव अभी तक लापता है। वह रविवार को चर्च से लौटते समय पार्वती नदी के तेज बहाव में बह गया था। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली। शुक्रवार तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
तेज बारिश के बाद शिवपुरी जिले में नदियों का खतरा अब जानलेवा बनता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।