जनपद पंचायत पिछोर में विकास स्तरीय कार्यशाला संपन्न

Nikk Pandit
0
अतुल जैन पिछोर। जनपद पंचायत पिछोर में PAI 1.0 (Panchayat Advancement Index 2022-23) के अंतर्गत विकास स्तरीय विमोचन एवं प्रसार-प्रचार कार्यक्रम की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गतदिवस जनपद पंचायत पिछोर सभा कक्ष में संपन्न हुआ।कार्यशाला का शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिछोर ममता शाक्य एवं जनपद अध्यक्ष रितु गुप्ता ने आरजीएसए जिला परियोजना प्रबंधक महेंद्र शर्मा, बीडीओ पिछोर राजपाल तथा आरजीएसए बीसी अनिल कुमार जाटव के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।इस अवसर पर आरजीएसए जिला परियोजना प्रबंधक महेंद्र शर्मा ने PAI 1.0 (पंचायत उन्नति सूचकांक) 2022-23 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचायतों के विकास का यह सूचकांक है, इसलिए सभी पंचायतें PAI 2.0 में बेहतर कार्य करें ताकि वे A+ और A ग्रेड में आ सकें। उन्होंने कहा कि प्रविष्टि भरते समय सावधानी बरतें और विभागवार आए सभी प्रश्नों का संकलन कर संबंधित विभागों के सहयोग से डीसीएफ फॉर्म को सही ढंग से सबमिट करना सुनिश्चित करें।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने सरपंचों और सचिवों को सूचकांक की अवधारणा पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष रितु गुप्ता ने की।
सम्मानित ग्राम पंचायतें (2022-23):प्रथम पुरस्कार– खेरवास, द्वितीय पुरस्कार– सेमरी, तृतीय पुरस्कार– धौर्रा, चतुर्थ पुरस्कार– गिरोली, पंचम पुरस्कार– लवेडा, षष्ठ पुरस्कार– ककरुआ थुनी, सप्तम पुरस्कार– तिधारी, अष्टम पुरस्कार– क़ेडर, नवम पुरस्कार– आगर, दशम पुरस्कार– पायगा काे प्राप्‍त हुआ। सांत्वना पुरस्कार में ग्राम पंचायत मऊकुडीच्छा, आसपुर, खड़ोय, मल्हावनी, दवियागोविंद, गचोनी, भरतपुर, नाँद, विजयपुर, मोहार को दिया गया। कार्यक्रम के अंत में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद अध्यक्ष एवं बीडीओ ने वर्ष 2022-23 की 20 उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया और अन्य पंचायतों को भविष्य में उत्कृष्ट श्रेणी में आने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन आरजीएसए जिला परियोजना प्रबंधक महेंद्र शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन अनिल कुमार जाटव, बीसी (RGSA) ने किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)