सागर शर्मा शिवपुरी:शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र में रविवार रात सुपर बाइक की तेज रफ्तार और साउंड को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामला इतना बढ़ा कि विवाद मारपीट तक पहुंच गया।
जानकारी के मुताबिक कालोनाइजर सिंकी सांखला के भाई पिंकी सांखला ने अपने बेटे को करीब 14 लाख रुपए की सुपर बाइक दी थी। रविवार रात उनका बेटा रोजाना की तरह बाइक राइड पर निकला। इस दौरान जब वह शगुन वाटिका के पास पहुंचा तो बाइक से निकल रहे तेज साउंड और तेज रफ्तार के चलते वहां मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया। पहले बहसबाजी हुई और बाद में दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। आरोप पूर्व पार्षद के सहयोगियों पर लगे हैं।
4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सूचना पर फिजिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग किया। बाद में पिंकी सांखला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात 4-5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बेकाबू कार बिजली के खंभे से टकराई
इधर फिजिकल थाना क्षेत्र के फिजिकल रोड पर देर रात तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एयरबैग खुल गए और आसपास की बिजली गुल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कार में सवार दोनों युवकों को बाहर निकाला। एयरबैग खुलने की वजह से उन्हें सिर्फ मामूली चोटें आईं।