एमपीसीए की नई कार्यकारिणी का चुनाव 2 सितंबर को होना है। 30 अगस्त तक नामांकन की अंतिम तिथि थी। नई कार्यकारिणी मंगलवार को एमपीसीए की एजीएम में तीन साल के लिए चुन ली जाएगी। एजीएम में शामिल होने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और महानआर्यमन 1 सितंबर को इंदौर पहुंच जाएंगे।
महानआर्यमन सिंधिया।
अन्य मेंबर भी निर्विरोध बनना तय
उपाध्यक्षः विनीत सेठी
सचिवः सुधीर असनानी
कमेटी मेंबर
संध्या अग्रवाल
राजीव शिरोडकर
प्रशुन कनमड़ीकर
विजेस राणा।
2019 में यह रहा था परिणाम
निर्विरोध रूप से अभिलाष खांडेकर अध्यक्ष, रमणीक सलूजा उपाध्यक्ष, सिद्धियानी पाटनी सहसचिव चुनी गई थी।
सचिव पद के लिए संजीव राव ने अमिताभविजयवर्गीय को 17 और कोषाध्यक्ष पद के लिए पवन जैन ने प्रेमस्वरूप पटेल को 78 वोटों से हराया था।
क्रिकेट कमेटी में प्रशांत द्विवेदी ने सर्वाधिक 171, योगेश गोलवलकर ने 148 और मुर्तजा अली ने 137 वोट के साथ जीत दर्ज की थी।
देवाशीष निलोसे को 115 और सुनील लाहोरे को 38 वोट मिले थे।
कार्यकारिणी सदस्य के चार पदों पर अक्षय धाकड़, धीरज श्रीवास्तव, रघुराज सिंह चौरड़िया, संग्राम कदम निर्विरोध चुने गए थे।
चुनाव में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता वाले आईडीसीए को सर्वसम्मति से संस्थागत सदस्य की कैटेगरी में चुना गया था। जिसका प्रतिनिधित्व संजय लुणावत ने किया था।