शिवपुरी में ओवरटेक के दौरान हादसा; गाड़ी क्षतिग्रस्त, यात्री सुरक्षित:NH-46 पर कार-ट्रक की टक्कर

Nikk Pandit
0
क्षतिग्रस्त कार सड़क से हटवाया गया।

सागर शर्मा शिवपुरी:शिवपुरी के बदरवास थाना क्षेत्र में रविवार को एनएच-46 पर चितारा गांव के पास एक हादसा हुआ। गुना से शिवपुरी की ओर जा रही कार और एक ट्रक की टक्कर हो गई। हादसा ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान हुआ।

टक्कर में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्हें मामूली चोट आई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को बदरवास स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाया गया बदरवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियां को सड़क से हटवाया। यातायात सुचारु करवाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)