गजोरा गांव के देव लोधी ने बताया कि 31 अगस्त की सुबह 11:30 बजे वह अपनी मौसी के घर से पिता के इलाज के लिए 14,700 रुपए लेकर लौटा था। रास्ते में टेकरी सरकार पिछोर मंदिर दर्शन करने पहुंचा तो नीलम लोधी पिता प्राण सिंह लोधी, दीपक लोधी पिता प्राण सिंह लोधी, दीपक लोधी पिता मलखान लोधी, कृष्ण कुमार लोधी पिता अपरवल लोधी, छोटू लोधी पिता हरीराम लोधी, विकास लोधी पिता राजेश लोधी निवासी छिरवाया और धर्मेंद्र लोधी निवासी ग्राम नोहरी जिला झांसी ने मिलकर उसे घेर लिया। सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और गालियां देते हुए जेब से रुपए निकाल लिए।
पीड़ित के अनुसार मारपीट करने वालों ने इस दौरान पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया। देव लोधी ने बताया कि जब वह थाने शिकायत दर्ज कराने गया तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी और भगा दिया।
देव लोधी ने अब पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। पीड़ित का कहना है कि उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है।