थाना सिरसौद पुलिस द्वारा गुमइंसान को गुमशुदा की तलाश कर युवक को 36 घन्टे में मथुरा से सकुशल दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया,

Nikk Pandit
0
 सागर शर्मा शिवपुरी खबर शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना को फरियादी उम्र 56 साल निवासी ग्राम शंकरपुर थाना सिरसौद जिला शिवपुरी द्वारा अपने 24 वर्षीय पुत्र के बिना बताये घर से चले जाने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना सिरसौद पर गुमइंसान क्रमांक 15/2025 कायम किया गया था। गुमशुदा के पिता द्वारा बताया गया कि उनका लड़का काफी ज्यादा बीमार एवं परेशान रहता है। 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद द्वारा गुमशुदा की दस्तयाबी हेतु टीम गठित कर रवाना किया। गुमशुदा की तलाश के दौरान दिनांक 01.09.2025 को गुमशुदा की मथुरा में होने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मथुरा पहुंची एवं गुमशुदा को मथुरा से दस्तयाब किया गया जिसने पूछताछ में बताया कि घर वालों से नाराज होकर बाबा बनने के लिये हरिद्वार जा रहा था जिसे आवश्यक समझाईस देकर उसके पिता के सुपुर्द किया गया। सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया, प्र0आर. 792 रविन्द्र सिनोरिया, प्रआर0 657 ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर की विशेष भूमिका रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)