सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम जरगुवा के पास नेशनल हाइवे पर बुधवार की दोपहर एक अजीब घटना सामने आई। पुणे से लखनऊ जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक के टायर में आग लगने की सूचना अन्य वाहन चालकों ने ट्रक ड्राइवर को दी।
क्लीनर ड्राइवर मौके से फरार
सूचना मिलते ही ड्राइवर और क्लीनर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। दिनारा पुलिस मौके पर पहुंची और पास के बोरवेल से पानी की व्यवस्था की। कल्लू तिवारी और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया!
ट्रक में फूलों के पौधे लदे होने के कारण बड़ा नुकसान नहीं हुआ। ट्रक शिवपुरी जिले के पोहरी का बताया जा रहा है और ड्राइवर करैरा के श्योपुरा का निवासी है।
फायर बिग्रेड लेट पहुंची
घटना में चिंताजनक बात यह रही कि फायर ब्रिगेड सूचना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत, जो अब नगर पंचायत में तब्दील हो चुकी है, में न तो फायर ब्रिगेड है और न ही एंबुलेंस की सुविधा। नेशनल हाइवे से जुड़े इस कस्बे में आए दिन दुर्घटनाएं और आगजनी की घटनाएं होती रहती हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर ड्राइवर और क्लीनर मौके से नहीं भागते तो नुकसान कम होता। शुरुआत में टायर में लगी छोटी आग को आसानी से बुझाया जा सकता था।