सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी की कोलारस तहसील के मितौजीखुर्द गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है। गांव में 11 केवी की हाइटेंशन लाइन प्रधानमंत्री सड़क के ऊपर से दो जगह गुजरती है।
इन तारों की ऊंचाई इतनी कम है कि भारी वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों को ट्रक, डंपर या ईंट-गिट्टी लेकर आने वाले वाहनों को निकालने के लिए बांस के डंडों से तारों को ऊपर उठाना पड़ता है। इस दौरान करंट लगने और गाड़ियों में आग लगने का खतरा बना रहता है।
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
फसल और भूसा लेकर आने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली भी इन तारों के नीचे से नहीं निकल पाती। ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग को इस समस्या की शिकायत की है। लेकिन विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।