मृतक की पहचान मानवेंद्र चौहान के रूप में हुई है। वह निमाड़ी का रहने वाला था। मानवेंद्र अपनी पत्नी और मां के साथ झांसी से बेजवंती बस (MP71ZA8426) में सवार होकर शिवपुरी में एक रिश्तेदार से मिलने जा रहा था।
घटना कलोथरा गांव के पास एनएच-27 पर हुई। मानवेंद्र पान मसाला थूकने के लिए बस के पिछले गेट पर गया था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बस से नीचे गिर गया। गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मानवेंद्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया। सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया।