शिवपुरी में रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट: महिलाएं घायल; पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस केस दर्ज किया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम गिन्दौरा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। इस दौरान हुई मारपीट में महिलाएं भी घायल हुईं। हालांकि घायलों की संख्या अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

एक पक्ष के अक्षय कुमार जाटव ने बताया कि गांव के जुझारसिंह जाटव, मोहरसिंह जाटव, भानु जाटव और रामगढ़ निवासी सोनू जाटव ने उन पर हमला किया। मोहरसिंह ने डंडे से अक्षय पर वार किया। जुझारसिंह ने फरसे से अक्षय की बहन लाली के सिर पर चोट पहुंचाई। भानु और सोनू ने अक्षय की मां हरकुवंरबाई पर हमला किया। अभिषेक और मुकेश ने बीचबचाव किया।
दूसरा पक्ष जुझारसिंह जाटव का है, उनका कहना है कि वह अपनी बहन शिवानी के साथ घर जा रहे थे। इसी दौरान अक्षय कुमार जाटव ने उन्हें रोका। अक्षय ने कुल्हाड़ी से जुझारसिंह के माथे पर वार किया। बीच-बचाव करने आई शिवानी को धक्का देकर गिरा दिया। सोनू और राकेश जाटव इस घटना के गवाह हैं।

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)