गुरुवार दोपहर बस स्टैंड पर हरिओम धाकड़ (26) और उसका भाई पवन अपनी मैकेनिक की दुकान पर बैठे थे। तभी किला पोहरी निवासी जावेद खान और छम्मो खान वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने तलवार से हमला कर दिया। विवाद की शुरुआत दुकान के सामने बैठे एक बछड़े को लेकर हुई थी।
गिरफ्तारी और चक्काजाम
घटना के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को उसी रात गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार सुबह जब उन्हें न्यायालय ले जाया जा रहा था, तब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने के बाहर एकत्र होकर चक्काजाम पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि आरोपियों का जुलूस निकाला जाए।
स्थिति को संभालने के लिए एडिशनल एसपी संजीव मुले, एसडीओपी आनंद राय और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त बल बुलाने के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस कॉलेज ग्राउंड तक निकाला। इस दौरान दोनों आरोपी लंगड़ाते हुए चलते दिखे। लगभग ढाई सौ मीटर तक जुलूस निकालने के बाद उन्हें अदालत ले जाया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
हिंदू संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। आरोप लगाया कि किला क्षेत्र में जावेद खान, छम्मो खान और पप्पू खान अवैध हथियार रखते हैं और नशे का कारोबार करते हैं। संगठन ने कहा कि इन गतिविधियों से युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। ज्ञापन में श्योपुर रोड स्थित मीट मार्केट को हटाने की भी मांग की गई। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई जल्द नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।